मेरे घर तुम आना
#मेरे घर तुम आना🌇
सुनो जब तुम मुझसे मिलने आना
तो अपनी कड़वाहट
जूतों संग बाहर ही उतार आना
मन के मैल को साबुन से धो लेना
तभी मेरे दिल में प्रवेश पाना
मेरी तारीफ़ करने का मन हो
तो मुझे ही बताना
घुमाफिरा कर कमियां ना गिनाना
हां और कुछ चुभ भी जाएं
तो बता, उसका हल भी बताना
पीठ पीछे जाकर तमाशा ना बनाना
तुम खुशियां लेकर आना
दुआएं लेते जाना
मैंने तो ये खिलाया था
इसने तो ये.....
ये गणित ना लगाना
तोहफों की कीमत मत आंकना
घर के कोनो में मत झांकना
औरो के चर्चें ना कर
बस तुम अपनापन ही बांटना
कुछ सिखा देना हमको
कुछ सीख कर जाना
ये जिंदगी का सफर
तुम अकेले ना बिताना
हां मेरे घर तुम आना
लेकिन मुझे भी हल्का करना
और खुद भी हल्के होकर जाना.....!
स्वरचित🌹💕
नीलम गुप्ता
kapil sharma
24-Jan-2021 11:55 AM
👏👏👏
Reply
Natash
22-Jan-2021 07:12 PM
👍👍👍
Reply